About Me
मैं उषा रानी, बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र व् चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की निवासी हूँ। मैं वर्तमान में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्या सह जिला बौद्धिक प्रकोष्ठ प्रभारी; विधानसभा प्रभारी – चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय-BLA1के पद पर कार्यरत हूँ।
मैंने 1974 के जे. पी. आंदोलन में भाग लिया था और इमरजेंसी की गवाह रही हूँ। राजनीति शास्त्र से स्नातक होने के साथ ही मैं संघ और जनसंघ से जुड़ी रही। सामाजिक व् राजनीतिक भावना से ओतप्रोत, जब मैं 1980 की शुरुआत में बेगूसराय में रहने आयी, तभी से मैं सर्व मंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ से जुड़ गयी और स्वामी चिदात्मन जी महाराज के नेतृत्व में धार्मिक, सामाजिक, पारंपरिक और पर्यावरण सुरक्षा गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने लगी, जिनमे स्वास्थ्य केंद्र, आँखों का मुफ्त इलाज, बड़े पैमाने पर फलदार और औषधीय पेड़ो का वृक्षारोपण, अविरल गंगा निर्मल गंगा के लिए जागरूकता कार्यक्रम इत्यादि शामिल हैं। 2007 में जब बूढी गंडक नदी के बसही बाँध टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए थे और उनका जिले के साथ सड़क संपर्क टूट गया था, तब स्वामी जी के नेतृत्व में हमलोग रात-दिन छोटी नाव पर सवार हो कर गांव-गांव राहत सामग्री पहुंचाकर अपना योगदान दिया। मैंने वनवासी कल्याण आश्रम के साथ पूर्णिया के कोशी नदी की बाढ़ के दौरान भी वहाँ जा कर राहत कार्य में योगदान दिया।