image
image

About Me

मैं उषा रानी, बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र व् चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की निवासी हूँ। मैं वर्तमान में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्या सह जिला बौद्धिक प्रकोष्ठ प्रभारी; विधानसभा प्रभारी – चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय-BLA1के पद पर कार्यरत हूँ।

मैंने 1974 के जे. पी. आंदोलन में भाग लिया था और इमरजेंसी की गवाह रही हूँ। राजनीति शास्त्र से स्नातक होने के साथ ही मैं संघ और जनसंघ से जुड़ी रही। सामाजिक व् राजनीतिक भावना से ओतप्रोत, जब मैं 1980 की शुरुआत में बेगूसराय में रहने आयी, तभी से मैं सर्व मंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ से जुड़ गयी और स्वामी चिदात्मन जी महाराज के नेतृत्व में धार्मिक, सामाजिक, पारंपरिक और पर्यावरण सुरक्षा गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने लगी, जिनमे स्वास्थ्य केंद्र, आँखों का मुफ्त इलाज, बड़े पैमाने पर फलदार और औषधीय पेड़ो का वृक्षारोपण, अविरल गंगा निर्मल गंगा के लिए जागरूकता कार्यक्रम इत्यादि शामिल हैं। 2007 में जब बूढी गंडक नदी के बसही बाँध टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए थे और उनका जिले के साथ सड़क संपर्क टूट गया था, तब स्वामी जी के नेतृत्व में हमलोग रात-दिन छोटी नाव पर सवार हो कर गांव-गांव राहत सामग्री पहुंचाकर अपना योगदान दिया। मैंने वनवासी कल्याण आश्रम के साथ पूर्णिया के कोशी नदी की बाढ़ के दौरान भी वहाँ जा कर राहत कार्य में योगदान दिया।
मैंने 1992 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और प्राथमिक सदस्यता लेने के बाद भाजपा में रह कर विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। मैं 2016 से चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की BLA-1 के पद पर कार्यरत हूँ और हर मंडल और पंचायत में न सिर्फ पार्टी के प्रचार के लिए लगातार काम कर रही हूँ बल्कि संगठन को मजबूत भी किया है, परिणाम स्वरूप 2019 के लोक सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को इस क्षेत्र से भारी बहुमत प्राप्त हुआ।

मेरे विकास कार्यक्रमों में केंद्र व् राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं को घर-घर तक पहुंचने के अलावा महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता कार्यक्रम प्रमुख बिंदु रहे हैं और आगे भी रहेंगे। महिलाएं समाज की वास्तविक शिल्पकार होती हैं, अतः स्त्री की उन्नति पर ही राष्ट्र की उन्नति निर्भर है। इसलिए देश की तरक्की के लिए पहले हमें महिलाओं को सशक्त बनने के अवसर देने होंगे, तभी परिवार, गांव और राष्ट्र विकास की राह पर अग्रसर होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “स्वच्छता अभियान” और “आत्मनिर्भर भारत” अभियानों ने मुझे अत्यंत प्रभावित किया है क्योंकि एक स्वच्छ और आत्मनिर्भर गाँव से ही भारत देश आत्मनिर्भर बन सकेगा।

“भारतीय जनता पार्टी” में राजनीतिक सक्रियता व् दायित्व

  • प्राथमिक सदस्यता (1992)
  • सक्रिय सदस्यता एवं बेगूसराय जिला कार्य समिति सदस्य (1995)
  • उपाध्यक्षा, महिला मोर्चा, बेगूसराय जिला इकाई (1997-2006)
  • अध्यक्षा, महिला मोर्चा, बेगूसराय जिला इकाई (2006-2009)
  • उपाध्यक्षा, बेगूसराय जिला इकाई (2009-2012)
  • बेगूसराय जिला कार्य समिति सदस्या सह क्षेत्रीय प्रभारी- प्रदेश महिला मोर्चा, बिहार (2013-2015)
  • छौराही, बेगूसराय मण्डल का सदस्यता प्रभारी (2015-2016)
  • जिला उपाध्यक्षा, बेगूसराय जिला इकाई (2016-2019)
  • विधानसभा प्रभारी – चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय (2016-2019)
  • संसदीय चुनाव में भाजपा को चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय में भारी बहुमत (2019)

राजनीतिक गतिविधियों में योगदान

  • भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत दर्जनों सदस्यता शिविर लगा के हजारों सदस्य बनाये व् केंद्र सरकार के योजनाओं से अवगत कराया,
  • राष्ट्रीय महिला सम्मेलन – रामलीला मैदान, दिल्ली (2008)
  • अखिल भारतीय महिला कार्यकर्ता सम्मेलन – तालकटोरा स्टेडियम, दिल्ली (2013)
  • महिला महा सम्मेलन – पटना (अप्रैल 2015)
  • CAA & NRC के समर्थन में रैली (2020)

सामाजिक दायित्व

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग और भागीदारी और राष्ट्रीय सेविका समिति प्रथम वर्ग की व्यवस्था करना
  • वनवासी कल्याण आश्रम: बेगूसराय-महिला समिति की अध्यक्षा एवं प्रांतीय सदस्या, वनवासी कल्याण आश्रम के कई जिला कार्यक्रम एवम् प्रांतीय कार्यक्रमों में भागीदारी व् बेगूसराय जिला में कई प्रांतीय वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यक्रमों को आयोजित करना व्
  • उपभोक्ता संरक्षण फोरम: बेगूसराय में सदस्या के रूप में कार्यरत।

पर्यावरण संवर्धन हेतु क्रियाकलाप

  • वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वाधान बेगूसराय के कुसमहौत गाँव को गोद लेना, बृहत पैमाने पर फल वाले पौधों का वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर एवं एकल विद्यालय का संचालन, बेगूसराय विधानसभा के कुसमहौत में महादलितों के बीच शबरी माता मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है| मार्च 2020 को मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बृहत रूप में हुआ और समरसता कुभं वञ्चित समाज के बीच करने का आयोजन हुआ ।
  • गंगा प्रवाह युक्त एवम् प्रदूषण मुक्त के मंच तले “अविरल गंगा, निर्मल गंगा” के कई कार्यक्रमों में जिला, प्रदेश व् दिल्ली तक के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी।
  • गंगा समग्र – सुश्री उमा भारती जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी (2012)

सामाजिक एवम् धार्मिक संस्थान व् दायित्व

  • अखिल भारतीय सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ की शक्ति समिति की अध्यक्षा, अध्यक्षा के रूप में कई बार सामाजिक विषयों पर वृहत् संगोष्ठी का हर वर्ष आयोजन, नेत्र-दान शिविर का आयोजन, विकलांगों की सहायता, बाढ़ के समय में राहत शिविर लगाना, स्वास्थ्य चेतना शिविर लगाना, गौ-गंगा-गीता – राजेन्द्र भवन, दिल्ली व् गंगा संस्कृति प्रवाह यात्रा (2008)।
  • श्रमिक विकास परिषद, बरौनी रिफ़ाइनरी (I.O.C. बरौनी, बेगूसराय), श्रमिक विकास परिषद की स्थापना में सहयोग व् जीत दिलाने में पूर्ण सहयोग, 2011 में श्रमिक विकास परिषद बरौनी रिफ़ाइनरी (I.O.C) में सदस्यता एवम् 2014 में श्रमिक विकास परिषद के सचिव मंडल पद का दायित्व।
  • भारत विकास परिषद
  • भारत साधु समाज द्वारा आयोजित आध्यात्मिक जगराम समारोह, राजगीर, बिहार (2012)